Add To collaction

लेखनी कहानी -29-Aug-2023

मुझसे अच्छी बातें करने वाले, वो हमाम पर यूं मरने वाले।

वक्त की ताक पर रक्खे रिश्ते, हवा की झोंको से गुजरने वाले।

कैसे देखेंगे आँखों के आँसू, आँखें मूंद मन की करने वाले।

गलत थी वो सारी गलफत मगर न मानते मुकरने वाले।

अब तो गैर लगते अपनों से भले, चोट दिल की बदन पर करने वाले।

तेरे हिस्से के सब गम देना, मुझपर दिली यकीं रखने वाले।

न उलझना गैर की बातों में ‘मन’ हम तुम्हारी सचमुच फिक्र करने वाले।

#mAn #MJ

__

   6
2 Comments

बेहतरीन अभिव्यक्ति

Reply

Gunjan Kamal

30-Aug-2023 07:12 AM

👌👏

Reply